अंबाला: शहर में छावनी नगर परिषद ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने स्टाफ रोड पर एक बिल्डिंग को सील कर दिया गया है जिस पर जिस पर लगभग 30 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था.
इसको लेकर नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि आज इस बिल्डिंग को सील कर कार्रवाई की गई है और इस बिल्डिगं पर करीब 30 लाख रुपये का हाउस टैक्स बकाया था. जो कि मालिक जमा कराने में आनाकानी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बार-बार टैक्स को लेकर नोटिस जारी किया जा रहा था. इसके बाद नगर परिषद ने टैक्स वसूलने की ऐवज में इस बिल्डिंग को सील कर दिया है.