हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कोरोना मरीजों के लिए जारी की बुकलेट

अंबाला में होम आइसोलेशन कोरोना मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक बुकलेट जारी किया है. इस बुकलेट में मरीजों के खाने पीने से लेकर रहने तक के बारे में बताया गया है.

ambala health dept new guideline for home isolation corona patient
ambala health dept new guideline for home isolation corona patient

By

Published : Jul 18, 2020, 9:07 PM IST

अंबाला: शहर में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें उनको कई तरह की सावधानी बरतने संबंधी बाते कही गई है.

बता दें कि अंबाला में स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट किए गए कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक बुकलेट जारी की है. सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि इस बुकलेट के अंदर बकायदा एक लॉग चार्ट बनाया गया है, जिसमें मरीजों को अपनी डिटेल रोजाना भरनी होगी और जिसकी जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम हर रोज करेगी.

स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कोरोना मरीजों के लिए जारी की बुकलेट, देखें वीडियो

इसके अलावा उनके खाने पीने को लेकर भी बताया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार इन मरीजों के संपर्क में रहेगी. गौरतलब है कि अंबाला में कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है. अंबाला में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

ये भी पढ़ें- नूंह: दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबाला में अभी 150 कोरोना मरीज होम आइसोलेसन पर है. होम आइसोलेस में 25 मरीज ठीक भी हुए हैं. अंबाला में अब तक कुल 820 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 266 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज जिले में हैं, जिनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details