अंबाला: डबल मर्डर मामले में अंबाला पुलिस खुफिया तरीके से जांच-पड़ताल कर रही है. इस मामले में पुलिस ने राकेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जो पंचकूला का रहने वाला है. पुलिस का मानना है कि युवक के तार इस गैंगवार से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें- अंबाला में 12 साल बाद गैंगवॉरः लॉरेन्स बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग आमने-सामने! दिनदहाड़े दो की हत्या
डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि जिले में हुए गैंगवार के बाद से हरियाणा में एक्टिव लॉरेन्स बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग का नाम सामने आ रहा था, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. जिसे हम अभी मीडिया के सामने उजागर नहीं कर सकते.
पुलिस ने पंचकूला से राकेश नाम के युवक को किया गिरफ्तार डीएसपी ने कहा कि वक़्त आने पर मीडिया को इस केस की हर एक अपडेट से वाकिफ करवाया जाएगा. फिलहाल इतना कहा जा सकता है कि हम इस गैंगवार में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के काफी नजदीक पहुंच चुके हैं.
उन्होंने अहम जानकारी सांझा करते हुए बताया कि पुलिस ने राकेश नामक व्यक्ति जो पंचकूला का रहने वाला है, उसे हिरासत में लिया है. उसे कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड लिया गया है. गैंगवार में जो दो व्यक्ति घायल हुए थे, उनमें से एक रिकवर होकर अपने घर जा चुका है.
ये भी पढ़ें- अंबाला डबल मर्डर में लॉरेंस नहीं, बंबीहा गैंग का हाथ, सोशल मीडिया पर मांगी माफी
बता दें कि वीरवार 25 मार्च को कालका चौक पर कथित भूप्पी राणा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच फायरिंग हुई. इस गैंगवार में दो की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रुप से घायल हुए. ये वारदात सुबह करीब 11 बजे हुई. कालका चौक पर कुछ युवकों ने कार सवार 4 युवकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. जिसमें कार सवार चार युवकों में से दो की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान पंकज और राहुल के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान अश्विनी और गौरव के रूप में हुई है.