अंबाला: पंजाब से सटे अंबाला में कोरोना वायरस के मामले थम नहीं रहे हैं. रविवार को अंबाला जिले से 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब अंबाला जिले में कोरोना वायरस के 12 एक्टिव केस हो चुके हैं.
अंबाला जिले में अभी तक कोरोना के 54 मामले सामने आ चुके हैं. अंबाला में रविवार को सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3 और 5 साल के भाई-बहन भी हैं. इनके अलावा, 65 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला और एक 42 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिला है. यहां ये बता दें कि रविवार को मिले चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली है.
अंबाला से मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस, दो छोटे बच्चे भी मिले संक्रमित चारों कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली से आए थे. सभी अंबाला कैंट के रहने वाले हैं. बता दें कि अंबाला जिले में 40 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं अंबाला में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. रविवार को प्रदेश से 168 नए केस सामने आए. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार को पार कर गई. प्रदेश में एक्टिव केस 1023 हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.