अंबाला:नगर परिषद अंबाला छावनी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 क्रॉस रोड पर स्थित करीब 5 एकड़ जमीन पर बनाई गई चारदीवारी को तोड़ गिराया. इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी पुलिस सुरक्षा के बीच मौके पर पहुंचे और दो जेसीबी की मदद से वहां चल रहे निर्माण और चारदीवारी को तोड़ दिया.
बता दें कि पुलिस बल ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पहले कब्जाधारी परिवार के लोगों को हिरासत में लिया और फिर कार्रवाई शुरू की. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम इनका सहयोग कर रहे हैं.
अंबाला छावनी नगर परिषद ने अवैध कब्जे पर चलाया पीला पंजा, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-अंबाला के व्यापारी ने 5 महीने बाद किया सरेंडर, इस मामले में थी पुलिस को तलाश
इस पूरे मामले पर नगर परिषद के ईओ अपूर्व चौधरी ने बताया कि मंजूरी के बिना अवैध निर्माण किया जा रहा है. नगर परिषद की तरफ से पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन उसका कोई रिप्लाई नहीं आया. जिसके बाद नगर परिषद ने अपनी कार्रवाई की है. इन्होंने कोर्ट से स्टे ऑर्डर लेने की भी कोशिश की थी लेकिन नहीं मिला.
दूसरी ओर कब्जाधारियों का कहना है कि हमारे साथ नाजायज किया जा रहा है. इस जमीन पर हम बीते कई दशकों से रह रहे हैं. लेकिन आज हमें हमारी जमीन से ही हटाया जा रहा है. कब्जाधारियों ने कहा कि ये गलत है. हमारा घर हमारे खेत सब कुछ यहीं है. ऐसे में अब हम कहां जाएंगे. ये अन्याय है.
ये भी पढे़ं-अवैध कब्जा हटाने गई अंबाला नगर परिषद की टीम पर हमला, जानें क्या है पूरा मामला