हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला के पास कोई होगा तभी तो निकाय चुनाव लड़ेंगे: अजय चौटाला - ajay chautala bjp jjp government

अजय चौटाला ने इनेलो के निकाय चुनाव बहिष्कार करने पर तंज कसा है. उनका कहना है कि अगर कोई होगा भी तो चुनाव लड़ेंगे. अगर चुनाव लड़ते तो धरातल पर क्या स्थिति है पता चल जाती.

ajay chautala municipal elections
ajay chautala municipal elections

By

Published : Dec 18, 2020, 6:08 PM IST

अंबाला:इनेलो ने किसानों के समर्थन में निकाय चुनावों का बहिष्कार किया है. इस पर जेजेपी संस्थापक अजय चौटाला ने तंज कसा है. उनका कहना है कि चुनाव लड़ते तो धरातल पर क्या स्थिति है पता चल जाती. बहिष्कार करना कोई समाधान नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई होगा तो ही चुनाव लड़ेंगे ना.

'इनेलो 20 से 1 पर सिमट कर रहे गई'

साथ ही उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में भी इनेलो ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन नतीजा राजकुमार सैनी से भी कम वोट हासिल किए. हम तो उनको झंडा और डंडा दोनों सौप कर आए थे लेकिन इनेलो तो 20 से 1 सीट पर सिमट कर रह गई. अगर हम थोड़ा सा भी विरोध करते तो एक भी सीट नहीं आती.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'हुड्डा मुझे भी गणित सिखाएं'

भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा कई बार कह चुके हैं कि गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके साहबजादे मुझे भी गणित सिखाएं, आखिर किस तरह से सरकार गिर जाएगी. उनके पास 31 सीटें और सरकार बनाने के लिए 46 चाहिए. ये सब बेबुनियाद बाते हैं.

ये भी पढे़ं-INLD ने किसानों के समर्थन में किया निकाय चुनावों का बहिष्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details