अंबाला: मिशन-2019 को लेकर पार्टी प्रचार में जुटी बीजेपी सरकार ने शनिवार को प्रदेशभर में विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की. इसी यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बाइक का एक्सीडेंट हो गया.
अंबाला में स्कूटी से गिरे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, विजय संकल्प यात्रा के दौरान हुआ हादसा - ambala
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी कर चुकी हैं. इस दौड़ में बीजेपी सरकार भी पीछे नहीं रहना चाहती. जिसके चलते बीजेपी ने प्रदेशभर में विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत कर दी है. लेकिन इसी रैली में एक सड़क दुर्घटना हो गई.
अनिल विज का एक्सीडेंट
भाजपा अपने अलग-अलग तरीकों से प्रचार के लिए जानी जाती है, वो भी अब चुनावी मैदान में कुद चुकी है. भाजपा ने प्रदेश भर में शनिवार के दिन बाइक रैली का आयोजन किया है. इस बाइक रैली के दौरान भाजपा के आलाकमान की कोशिश रहेगी की ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ा जा सके. लेकिन इसी बीच एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बाइक फिसल गई.