अंबाला:नारायणगढ़ में गन्ना किसान पिछले कुछ दिन से आंदोलन कर रहे हैं. उनका ये धरना-प्रदर्शन उनकी बकाया राशि वापस लौटाने को लेकर है. वहीं बुधवार को इनेलो नेता अभय चौटाला ने धरनास्थल पहुंच कर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया.
अभय चौटाला ने सीएम पर साधा निशाना, देखें वीडियो यहां उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार समय रहते किसानों का एक-एक पाई का पैसा मिल से दिलवाए या सरकार खुद भुगतान करके शुगर मिल से वसूली का काम करे. अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो वो खुद भी कार्यकर्ताओं सहित धरने पर बैठ जाएंगे.
चौटाला ने कहा कि मुझे पता चला था कि मुख्यमंत्री ने आप में से चंद लोगों को बुलाया और कहा कि पहले धरना उठाओ फिर हल होगा. अभय चौटाला ने कहा कि जिस आदमी ने खेती नहीं की और एक किला तक जमीन नहीं है. उसको क्या पता किसान का दर्द क्या होता है.
चौटाला ने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग हैं, केवल चोरबजारी का काम कर रहे हैं. आपके यहां से जो विधायक एवं मंत्री था उसने तो यहां जमीनों में 20-20 और 30-30 फुट के खड्ढे खुदवा दिये. उसने यहां की मिट्टी बेचकर के भी हरियाणा प्रदेश का अपने आप को धनवान व्यक्ति बनाने का काम किया है.