हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला CIA को मिली बड़ी कामयाबी, 220 किलो चुरापोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार - महेशनगर

पुलिस टीम ने थाना महेशनगर के क्षेत्र गांव मंगलई के नजदीक संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली. आरोपी विजय कुमार भी चूरापोस्त के साथ वहीं से गुजर रहा था. जिसे पुलिस ने मौके दबौच लिया. तलाशी के दौरान आरोपी से 220 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ.

220 किलो चुरापोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2019, 11:41 AM IST

Updated : Feb 11, 2019, 12:01 PM IST

अंबाला: जिला सीआईए-2 टीम को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर दी है.

अंबाला पुलिस के सीआईए-2 के पुलिस दल को सप्त सूचना मिली थी कि गांव खुड्डा कलां का रहने वाला विजय कुमार और गांव समलेहड़ी रहने वाले महेंद्र नाम के शख्स नशीली चीजों की तस्करी करते हैं. सूचना मिलते ही सीआईए टीम ने योजना बानाई और कार्रवाई करने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली.

पुलिस टीम ने थाना महेशनगर के क्षेत्र गांव मंगलई के नजदीक संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली. आरोपी विजय कुमार भी चूरापोस्त के साथ वहीं से गुजर रहा था. जिसे पुलिस ने मौके दबौच लिया. तलाशी के दौरान आरोपी से 220 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ. जिसे चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर थाना महेशनगर में मामला दर्ज किया.

Last Updated : Feb 11, 2019, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details