हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: गुजराती कारोबारी के कर्मचारी से 72.35 लाख रुपये की लूट, मामला दर्ज - गुजरात कारोबारी लूट अंबाला

अंबाला जिले में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक गुजराती कारोबारी के कर्मचारी से 72 लाख 35 हजार रुपये की लूट वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उससे पिस्तौल के दम पर रुपयों से भरा बैग लूटा.

72.35 lakh looted from Gujarat businessman's employee in ambala
गुजरात के कारोबारी के कर्मचारी से अंबाला में 72.35 लाख रुपये की लूट

By

Published : Jun 22, 2020, 7:32 PM IST

अंबाला: गृह मंत्री अनिल विज के जिले में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक तरफ जहां चोरी की वारदाते थम नहीं रही हैं, वहीं अब दिनदहाड़े अपराधी लूट-पाट की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. जिले में कुछ दिन पहले एक शराब के ठेकेदार के मुलाजिम से लूटपाट हो गई थी, वहीं शुक्रवार शाम फिर एक गुजरात के व्यापारी से 72 लाख 35 हजार रुपये की लूटपाट की वारदात हो गई.

इस वारदात के बारे में थाना महेश नगर के एसएचओ जसवंत कुमार ने बताया कि रविवार को गुजरात के अहमदाबाद निवासी कमलेश शाह ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में लिखा गया है कि उनका कृषि यंत्रों का काम है. उनका एक कर्मचारी एक्टिवा पर 72 लाख 35 हजार रुपये यमुनानगर जाने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन खुड्डा के पास एक पुलिया पर कुछ लुटेरों ने पिस्तौल के दम पर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया.

वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी, देखिए वीडियो

लुटेरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक व्यापारी का कर्मचारी विनोद पटेल अंबाला शहर से 72 लाख 35 हजार रुपये से भरा एक बैग लेकर एक्टिवा पर यमुनानगर के लिए रवाना हुआ. जब वह खुड्डा के पास एक पुलिया पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया.

पीड़ित के मुताबिक लुटेरों ने उसके पीठ पर पिस्तौल तान दी. इस दौरान उसके सिर पर पिस्तौल के बट से वार किया गया. तभी विनोद ने नोटों से भरा बैग पुल के नीचे फेंक दिया. जिसके बाद दो लड़के पुल के नीचे से रुपयों से भरा बैग उठा कर यमुनानगर की तरफ फरार हो गए.

कंपनी का कर्मचारी भी जांच के घेरे में- एसएचओ

एसएचओ जसवंत कुमार ने बताया कि कमलेश के बयान पर हमने लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस कंपनी से पहले भी दो भारी लूट के मामले हो चुके हैं. एसएचओ ने कहा कि वो इस मामले की भी तफ्तीश करें हैं कि इतनी बड़ी रकम लेकर बिना किसी सुरक्षा के कंपनी का मुलाजिम अकेला ही स्कूटर पर क्यों लेकर जा रहा था.

ये भी पढ़ें-मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन से सभी हुए फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details