हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 524 तबलीगी जमात से जुड़े लोग क्वारंटीन, 89 विदेशी भी शामिल

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के 7 जिलों में 524 ऐसे लोग हैं जो निजामुद्दी मरकत से संबंध रखते हैं. इन 524 लोगों में से 89 विदेशी भी शामिल हैं.

गृहमंत्री अनिल विज
गृहमंत्री अनिल विज

By

Published : Apr 2, 2020, 10:12 AM IST

अंबाला:कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बनी तबलीगी जमात का खतरा अब हरियाणा पर भी मंडरना शुरू हो गया है. दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के कई जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब हरियाणा में मरकज से जुड़े 524 लोग मिले हैं.

मामले पर जानकारी देते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के 7 जिलों में 524 ऐसे लोग हैं जो निजामुद्दी मरकत से संबंध रखते हैं. विज ने बताया कि इन 524 जमातियों में से 89 विदेशी भी शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 524 में से 4 में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें अबंला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

हरियाणा में 524 तबलीगी जमात से जुड़े लोग क्वारंटीन, 89 विदेशी भी शामिल

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक

अनिल विज ने बताया कि एतिहातन सभी 524 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. जबकि हरियाणा सरकार मामले पर गंभीरता से नजर बनाए हुए है.

किस जिले में मिले कितने संदिग्ध ?

  • सबसे ज्यादा नूंह से 385 लोग मिले हैं
  • अंबाला में 36
  • पानीपत में 62
  • फतेहाबाद में 11
  • पलवल 12
  • दादरी में 18
  • फरीदाबाद में 20
  • नूंह से 5 विदेशी और 14 भारतीय 31 मार्च से पहले हरियाणा छोड़ चुके हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details