हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में कोरोना से 16वीं मौत, सामने आए 48 नए मरीज - ambala corona update

शुक्रवार को अंबाला में कोरोना से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई. इसी के साथ अंबाला में कोरोना वायरस के चलते 16 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा शुक्रवार को कोरोना के 48 नए मामले भी सामने आए हैं.

48 new corona positive case found in ambala
अंबाला में कोरोना से 16वीं मौत, सामने आए 48 नए मरीज

By

Published : Jul 31, 2020, 8:02 PM IST

अंबालाःप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अंबाला में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को अंबाला में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई. इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. वहीं आज 48 नए कोरोना संक्रमित मरीज भी सामने आए हैं.

अंबाला में ना सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है बल्कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को अंबाला में कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत हो गई. इसी के साथ अंबाला में कोरोना वायरस के चलते 16 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मृतक 48 वर्षीय अंबाला छावनी का रहने वाला था. जिसका पिछले काफी समय से कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा था.

इन इलाकों से सामने आए केस

अंबाला सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि आज जिले में 48 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें सबसे ज्यादा अंबाला शहर से 25 मामले सामने आए हैं. वहीं अंबाला छावनी 13, मुलाना 5, नारायणगढ़ 4 और 1 चौड़मस्तपुर से सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमितों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. जिसके बाद उनके सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे और सभी को क्वारंटीन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःचंडीगढ़ में रात 9 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा कर्फ्यू

1495 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

बता दें कि, अंबाला में अब तक 1495 लोगों में कोरोना संक्रमण हो चुका है. जिसमें से 1182 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 298 है और 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details