हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला स्वास्थ्य विभाग के पास CORONA के 45 संदिग्ध मामले सामने आए - haryana corona case

स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना के करीब 45 संदिग्ध मामले आये हैं. इनमें से छह मामलों को पीजीआई चंडीगढ़ ने रिजेक्ट किया है. पंजाब के रहने वाले एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है.

45 suspicious cases of CORONA found Health Department in Ambala
45 suspicious cases of CORONA found Health Department in Ambala

By

Published : Mar 31, 2020, 11:47 PM IST

अंबाला: शहर में स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना के करीब 45 संदिग्ध मामले आये हैं. इनमें से छह मामलों को पीजीआई चंडीगढ़ ने रिजेक्ट किया है. अन्य 39 मामलो में 34 की रिपोर्ट आ गई हैं.

इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. व्यक्ति पंजाब का रहने वाला है. मरीज का नागरिक अस्पताल में इलाज जारी है. सिर्फ पांच के रिपोर्ट आना बाकि है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस फैलने के बाद लॉकडाउन लागू किये जाने के बाद अंबाला में कुल 45 संदिग्ध लोग स्वास्थ्य विभाग के पास आये थे, जिनके ब्लड सैम्पल पीजीआई चंडीगढ़ में जाँच के लिए भेजे गए थे. अम्बाला के सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि उनमे से 6 को पीजीआई ने रिजेक्ट कर दिया है. बाकि 39 लोगों के ब्लड सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी जानें- चंडीगढ़: कोरोना पीड़ित 65 साल के बुजुर्ग की मौत, डॉक्टर और नर्स सेल्फ आइसोलेट

उन्होंने बताया कि उनमे से एक मामला पंजाब के राम नगर निवासी व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. बाकि लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी पॉजिटिव पाए गए 5 मरीजों में से 3 तीन कोरोना पॉजिटिव के रिश्तेदारों के हैं और एक अन्य मामला है, जिनके सेम्पल जांच के लिए गए हुए हैं.

सीएमओ ने बताया कि यदि एक भी व्यक्ति संदिग्ध है, वो भी खतरनाक है. बाहर से आये लोगों को उनके घरों में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details