अंबाला: शहर में स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना के करीब 45 संदिग्ध मामले आये हैं. इनमें से छह मामलों को पीजीआई चंडीगढ़ ने रिजेक्ट किया है. अन्य 39 मामलो में 34 की रिपोर्ट आ गई हैं.
इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. व्यक्ति पंजाब का रहने वाला है. मरीज का नागरिक अस्पताल में इलाज जारी है. सिर्फ पांच के रिपोर्ट आना बाकि है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस फैलने के बाद लॉकडाउन लागू किये जाने के बाद अंबाला में कुल 45 संदिग्ध लोग स्वास्थ्य विभाग के पास आये थे, जिनके ब्लड सैम्पल पीजीआई चंडीगढ़ में जाँच के लिए भेजे गए थे. अम्बाला के सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि उनमे से 6 को पीजीआई ने रिजेक्ट कर दिया है. बाकि 39 लोगों के ब्लड सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.