हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में घर से मिले 33 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, विज बोले- जमाखोरों को छोड़ेंगे नहीं - अंबाला 33 ऑक्सीजन खाली सिलेंडर फैक्ट्री मालिक

अंबाला में पुलिस ने एक मकान से 33 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को भी हिरासत में लिया है.

33 empty oxygen cylinder recovered ambala
हरियाणा के इस जिले में घर से मिले 33 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : May 11, 2021, 3:55 PM IST

Updated : May 11, 2021, 4:11 PM IST

अंबाला:हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों के इलाज में मददगार साबित होने वाली दवाइयों और ऑक्सीजन की जमाखोरी भी प्रदेश में जोरों से चल रही है. इसी बीच अंबाला पुलिस ने एक घर से 33 खाली ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किए हैं.

बता दें कि ये 33 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर अंबाला छावनी के महेशनगर स्थित एक मकान से मिले हैं. इसके साथ ही पुलिस ने ये खाली ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के आरोप में फैक्ट्री मालिक को भी हिरासत में लिया है.

हरियाणा के इस जिले में घर से मिले 33 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, विज बोले- जमाखोरों को छोड़ेंगे नहीं

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ का ये होटल कोविड पीड़ितों को दे रहा फ्री खाना, इन नंबरों पर कॉल करेंगे तो घर पहुंच जाएगा खाना

इस बारे में जानकारी देते बुए महेश नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजब सिंह ने बताया कि घर से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. वहीं इस मामले पर हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसे जमाखोरों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रहा है. जमाखोरों को बिलकुल भी छोड़ा नहीं जाएगा, जो इस महामारी के दौर में भी बाज़ नहीं आ रहे हैं.

Last Updated : May 11, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details