अंबालाः रविवार सुबह अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
अंबालाः दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, टला बड़ा हादसा - भिड़ंत
अंबाला में दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं.
डिजाइन फोटो
हाई-वे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रेत लेकर जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे रेत लेकर जा रहा ट्रक अचानक जोरदार टक्कर लगने से सड़क की रेलिंग पर चढ़ कर पलट गया. इस दौरान उसमें भरी रेत हाइवे पर बिखर गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने रोड पर बिखरी रेत को उठवाया. हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
Last Updated : Jun 24, 2019, 7:17 AM IST