हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, ट्रक और बस की भिड़ंत में 15 यात्री घायल - पंजाब रोडवेज ट्रक में भिड़ंत

दिल्ली से नवांशहर जा रही पंजाब रोडवेज की बस आज सुबह अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में लगभग 15 लोग घायल हो गए.

Ambala-Amritsar National Highway
अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा

By

Published : Feb 21, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Feb 21, 2020, 12:15 PM IST

अंबालाःआज सुबह अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. दिल्ली से नवांशहर जा रही पंजाब रोडवेज की बस हाइवे पर खड़े ट्रक जा भिड़ी. इस हादसे में लगभग 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसमें से बस के ड्राइवर समेत 3 से 4 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. फिलहाल घायलों का शहर के नागरिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

15 लोग घायल

दिल्ली से नवांशहर जा रही पंजाब रोडवेज की बस आज सुबह अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई. दरअसल अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर ये पंजाब रोडवेज की बस हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे जा टकराई और इस हादसे में लगभग 15 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसे में बस ड्राइवर समेत 3 से 4 लोगों को गंभीर चोटे बताई जा रही हैं.

अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा

नहीं हुआ कारणों का खुलासा

हादसा किन कारणों के चलते हुआ ये अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन बस में सवार लोगों की मानें तो हादसा अचानक हो गया और किसी को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला. घायल यात्रियों ने बताया कि जिस तरह पंजाब रोडवेज की ये बस ट्रक के पीछे से जा टकराई उससे ये लगता है कि बस के ड्राइवर को नींद आ गई थी. जिसके कारण ये हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी के मरने की खबर अभी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ंःटोहाना में टूटी-फूटी सड़कों से परेशान हुए लोग, परिषद अधिकारियों से की ये मांग

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर घायलों के उपचार में जुट गए हैं. डॉक्टरों की मानें तो बस ड्राइवर हालत ज्यादा गंभीर है. वहीं जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details