हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस शहर में 100 फीसदी लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज, दूसरी का भी आधा काम पूरा

कोरोना की दूसरी लहर ने देश के कई राज्यों में जमकर तबाही मचाई थी. इसके बाद भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में तेजी लाने का निर्णय लिया था. इसी कड़ी में हरियाणा के गोहाना में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज का कार्य 100 फीसदी (Gohana Corona Vaccination) पूरा कर लिया गया है.

Gohana Corona Vaccination
Gohana Corona Vaccination

By

Published : Nov 8, 2021, 4:52 PM IST

गोहाना : सोनीपत के गोहाना में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज का कार्य 100 फीसदी (Gohana Corona Vaccination) पूरा कर लिया गया है. इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर, हेल्थ वर्कर और समाज सेवियों ने मिलकर पूरा किया है. अब दूसरी डोज भी 50% के करीब जा चुकी हैं. इसके लिए डॉक्टर की टीम अब घर-घर जाकर जानकारी जुटाकर वैक्सीनेशन (Door To Door Corona Vaccination In Gohana) कर रही है. ताकि कोरोना वायरस तीसरी लहर आए तो उससे पहले सभी लोगो की वैक्सीनेशन हो सके.

बता दें कि गोहाना में 46312 लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट नागरिक हॉस्पिटल को मिला था. इसमें डॉक्टर हेल्थ वर्कर और समाजसेवियों ने मिलकर शहर में लगभग 200 से ज्यादा कैंप लगाकर 44395 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं. अब केवल 1917 लोग बचे हुए हैं जिन्होंने दूसरे जगह पर जाकर पहली डोज का टीका लगभग ले लिया है. लेकिन अब भी डॉक्टर घर-घर जाकर लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं जिसका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है उसे मौके पर ही वैक्सीनेशन दी जा रही है.

ये भी पढ़ें :हरियाणा के इस जिले में मंदिर, मस्जिद, चर्च और बैंक में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

सिविल हॉस्पिटल की तरफ से माने तो शहर में लगभग 100% वैक्सीनेशन का टीकाकरण हो चुका है. ऐसे में डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि कोरोना वायरस आने के कारण सरकार की तरफ से शहर के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन करने का टारगेट दिया था. जिसमें डॉक्टर हेल्थ वर्कर आशा वर्कर आंगनवाड़ी वर्कर और शहर के सभी समाजसेवी ने मिलकर इस काम को अच्छे ढंग से कराया है. अभी हमारा काम शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है बचे हुए लोग दूसरी जगह पर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन ले चुके हैं, हालांकि अभी भी घर- घर हेल्थ वर्कर की टीम जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details