हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खाकी के नाक तले लूटेरों की घुसपैठ ! महिला से ले उड़े पैसों से भरा एक लाख का बैग - खाकी

शुक्रवार को दिन-दिहाड़े बाइक सवार दो बदमाश एक महिला से एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 26, 2019, 8:08 PM IST

अंबालाः शुक्रवार को दिन-दिहाड़े बाइक सवार दो बदमाश एक महिला से 1 लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने अपने बेटे के साथ पुलिस थाने पहुंचकर लूट का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्लिक कर सुनें पीड़ित और पुलिस के बयान

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि शुक्रवार करीब साढ़े 12 बजे वो अपने बेटे योगेश के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये निकलवा कर वापस आ रही थी. इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और उनसे बैग छिनकर फरार हो गए. इस दौरान महिला को भी चोटें आईं.

हैरानी की बात ये है कि जिस जगह पर लूट की वारदात हुई वहां पर कोर्ट में बम की सूचना पर मॉक ड्रील के लिए भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी, लेकिन उसके बावजूद आरोपी सफाई से लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details