हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

नूंह में देसी कट्टे और कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार - नूंह में कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

नूंह में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं. मामला दर्ज कर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

Country gun and Cartridge in nuh
Country gun and Cartridge in nuh

By

Published : Feb 9, 2020, 4:01 PM IST

नूंह:पिनगवां थाना क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिनगवां पुलिस ने युवक को गुप्त सूचना के आधार पर शिकरावा मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान इंसाफ उर्फ सलमान पुत्र जमालुद्दीन गांव मोहम्मदपुर के रूप में हुई है.

आरोपी से बरामद देसी कट्टा

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

देशी कट्टे और कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः- रोडवेज बेड़े में मार्च तक शामिल की जाएंगी 300 नई बसें- मूलचंद शर्मा

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस आरोपी युवक को कोर्ट मे पेश करने की तैयारी कर रही है. जल्द ही रिमांड पर लेकर युवक से पूछताछ की जाएगी, लेकिन अब तक की जांच में ये पता चला है कि आरोपी युवक पर सलमान पर ये पहला मुकदमा है. इससे पहले सलमान पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं था.

ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV

ABOUT THE AUTHOR

...view details