नूंह:पिनगवां थाना क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिनगवां पुलिस ने युवक को गुप्त सूचना के आधार पर शिकरावा मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान इंसाफ उर्फ सलमान पुत्र जमालुद्दीन गांव मोहम्मदपुर के रूप में हुई है.
आरोपी से बरामद देसी कट्टा
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.