पानीपत: जिले में फैक्ट्री से काम कर लौट रहे एक 20 साल युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव पानीपत की अनाज मंडी के पास पड़ा मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है.
दरअसल विकास नगर का रहने वाला 20 साल का तैय्यब एक फैक्ट्री में लेबर का काम करता है. रोजाना की तरह वो काम पर गया था. रात को वो अपने साथी सचिन के साथ फैक्ट्री से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा और उसका शव अनाज मंडी के पास पड़ा मिला.
पानीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत मृतक के परिजनों ने बताया कि रात को वो अपने साथी सचिन के साथ फैक्ट्री से निकला था. जिसके बाद सुबह उसकी लाश मिली. उन्होंने बताया कि लाश को देखने से पता चलता है कि उसकी पिटाई के साथ उसका गला घोंटा गया है. उन्होंने मांग की है कि पुलिस इस मामले के जल्द से जल्द हल कर आरोपी को सजा दे.
फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:पलवल: शराब पिलाकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार