हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपत में तेज रफ्तार कैंटर ने महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत - सोनीपत न्यूज

सोनीपत में तेज रफ्तार कैंटर ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

one woman died in road accident on national highway one in sonipat
सोनीपत के नेशनल हाईवे नंबर एक पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत

By

Published : Oct 7, 2020, 6:51 PM IST

सोनीपत:जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे एक पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है, लेकिन अब यहीं चौड़ीकरण मुसीबत का सबब बन रहा है. बुधवार को नेशनल हाईवे एक को पार करते समय एक महिला को तेज रफ्तार कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की पहचान बाला निवासी गांव बढ़ खालसा के रूप में हुई है.

दरअसल सोनीपत के नेशनल हाईवे एक पर अंसल मॉल के सामने गांव बढ़ खासला की रहने वाली दो महिलाएं जो की रिश्ते में ननद और भाभी लगती थीं, सड़क पार कर रही थीं. तभी एक तेज रफ्तार कैंटर ने ननद को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका बाला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल में भेज दिया.

सोनीपत के नेशनल हाईवे नंबर एक पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत

इस हादसे की जानकारी देते हुए राई थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई संजीव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक ने कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:गोहाना: आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details