हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार - पानीपत में महिला एसआई पर फर्जी केस का आरोप

पानापत में एक व्यापारी पर फर्जी गैंगरेप और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में एक एसआई पर साजिश रचने के आरोप लगा है.

woman arrested in fake case in panipat
गैंगरेप और छेड़छाड़ के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2020, 7:15 PM IST

पानीपत: व्यापारी के खिलाफ गैंगरेप और छेड़छाड़ का फर्जी केस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला के साथ चांदनी बाग थाने की एसआई पर भी साजिश रचने का आरोप लगा है.

आरोप है कि दोनों मिलकर व्यापारी को गैंगरेप में फंसाने का डर दिखाकर लाखों रुपये ऐंठना चाहती थी. इसी मामले में पूछताछ को लेकर आरोपी महिला को थाने में बुलाया गया और आरोप फर्जी पाने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

गैंगरेप और छेड़छाड़ के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार

महिला एसआई पर भी साजिश रचने का आरोप

आरोपी महिला चांदनी बाग थाना क्षेत्र में रहती है. वह 6 महीने से चांदनी बाग की एसआई योगेश कुमारी को जानती है. आरोप है कि दोनों मिलकर व्यापारी से लाखों रुपये ऐंठने के फिराक में थी.

मामले के बारे में बताते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि एक फर्जी गैंगरेप और हनीट्रैप मामले में महिला को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला ने पहले से ही कई मुकदमें दर्ज कराए हुए हैं. उनकी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि कितने मुकदमें असली हैं ये तो जांच के बाद ही सामने आएगी.

डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि व्यापारी पर फर्जी केस कराकर महिला ने 10 से 15 लाख रुपये ऐंठने की कोशिश की. जिसकी जांच चल रही है. वहीं सब इंस्पेक्टर योगेश कुमारी पर डीएसपी ने कहा कि जो कोई भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें: जेल से बाहर आते ही सजायाफ्ता युवक ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details