हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पलवल: फौज में भर्ती के लिए दौड़ रहे दो युवकों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

नेशनल हाइवे नंबर 19 स्थित डबचिक के निकट फौज में भर्ती के लिए दौड लगा रहे दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया.

फौज में भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे दो युवकों को पलवल में कार ने मारी टक्कर

By

Published : Aug 13, 2019, 12:03 AM IST

पलवल: पलवल के होडल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे नंबर 19 स्थित डबचिक के निकट फौज में भर्ती के लिए दौड लगा रहे दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

फौज में भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे दो युवकों को पलवल में कार ने मारी टक्कर

घटना का विवरण

जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि होडल के गांव भुलवाना निवासी 18 वर्षीय सुमित अपने साथी रोहित के साथ फौज में भर्ती के लिए नेशनल हाइवे पर दौड लगा रहा था. इतने में पीछे से स्पीड में आ रहे किसी एक कार ने उन दोनों में टक्कर मार दी. कार की टक्कर से सुमित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कार को लेकर मौके से फरार हो गया.

अस्पताल में भर्ती कराया गया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में भेज दिया और घायल की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पलवल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

गांव वालों की मांग

वही मृतक के परिजनों की माने तो उनके गांव में सरकार द्वारा कोई स्टेडियम नहीं बनाया गया. जिसके चलते युवा सड़कों पर दौड़ने के लिए मजबूर है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उनके गांव में भी स्टेडियम बनाया जाए. जिससे आगे इस तरह की कोई घटना ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details