हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सिरसा: गैंगस्टर संपत नेहरा की रिमांड शनिवार को हुई पूरी , पूछताछ में हुए कई खुलासे

गैंग्स्टर संपत नेहरा ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि उसने ही चौटाला गांव डबल मर्डर मामले में शूटर्स को मर्डर के लिये कहा था. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने बहुत समय पहले संपत नेहरा को गांव चौटाला में इस मर्डर की प्लानिंग करने की बात की थी.

police interrogated sampat nehra in chautala village  double murder case sirsa
गैंगस्टर संपत नेहरा की रिमांड शनिवार को हुई पूरी , पूछताछ में हुए कई खुलासे

By

Published : Sep 5, 2020, 3:30 PM IST

सिरसा:चौटाला गांव में हुए डबल मर्डर मामले में गैंगस्टर संपत नेहरा की रिमांड अवधि शनिवार को पूरी हो गयी. रिमांड के दौरान डबवाली पुलिस ने संपत नेहरा से पूछताछ भी की. पूछताछ में सामने आया है कि इस डबल मर्डर मामले में संपत नेहरा ने शूटर्स को मर्डर के लिये कहा था. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने बहुत समय पहले संपत नेहरा को गांव चौटाला में इस मर्डर की प्लानिंग करने की बात की थी.

इस संबंध में डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि संपत नेहरा को डबवाली पुलिस रिमांड पर लेकर आई है और रिमांड के दौरान उससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि संपत नेहरा ने चौटाला डबल मर्डर की साजिश रची थी.

गैंगस्टर संपत नेहरा की रिमांड शनिवार को हुई पूरी , पूछताछ में हुए कई खुलासे

डीएसपी ने बताया कि संपत नेहरा 2018 में हैदराबाद में एसटीएफ द्वारा किसी मामले में पकड़ा गया . जिसके बाद पुलिस ने इसे जेल में भेज दिया. उन्होंने कहा कि जेल में ही संपत नेहरा की लॉरेंस बिश्नोई की मुलाकात हुई थी और लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा में अक्सर बातचीत होती रहती थी.

लॉरेंस बिश्नोई के रिश्तेदार सोनू की हत्या जयप्रकश पूनिया ने की थी. जिसका बदला लेने के लिए लॉरेंस ने संपत के साथ पूनिया की हत्या करने की योजना बनाई. उन्होंने कहा कि इस मामले में दूसरे आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.

डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि संपत नेहरा ने लॉरेंस बिश्नोई को मर्डर के बाद फोन भी किया था. फिलहाल शनिवार को संपत नेहरा का रिमांड पूरा हो गया है. पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी,जिसके बाद सिरसा पुलिस की टीम उसे होशियारपुर सेंट्रल जेल छोड़कर आयेगीं.

गौरतलब है कि 20 जुलाई 2020 को गांव चौटाला में प्रकाश पूनिया और मुकेश गोदारा की हत्या की गई थी. पुलिस जांच में सामने आया था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा इस मर्डर में शामिल है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संपत नेहरा को रिमांड पर लिया था.

ये भी पढ़ें:जींद: अवैध संबंधों के चलते ढाबा मालिक ने की प्रेमिका के पति की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details