हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

झज्जर-बादली मार्ग पर सड़क हादसा, पूर्व सरपंच की मौत - झज्जर-बादली रोड सड़क हादसा

झज्जर-बादली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में निमाना गांव के पूर्व सरपंच की मौत हो गई. मृतक की पहचान होशियार सिंह के रूप में हुई है.

one person killed in road accident on jhajjar badli road
झज्जर-बादली मार्ग पर सड़क हादसा, पूर्व सरपंच की मौत

By

Published : Aug 10, 2020, 6:40 PM IST

झज्जर:बादली मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निमाना निवासी होशियार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार मृतक होशियार सिंह गांव निमाना का पूर्व सरपंच था.

दरअसल बीती रात जब होशियार सिंह झज्जर-बादली मार्ग पर अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था. उसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने होशियार सिंह को बाइक सहित अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं गंभीर चोट आने की वजह से होशियार सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

झज्जर-बादली मार्ग पर सड़क हादसा, पूर्व सरपंच की मौत

पुलिस का कहना है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक होशियार सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया. सोमवार को पुलिस ने मृतक होशियार सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:झज्जर में दवा विक्रेता से 20 लाख रुपये की फिरौती मामले में दवा विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details