हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

हिसार में पति ने की पत्नी और बेटी की हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी - husband killed his wife and daughter in hisar

हिसार के आजाद नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की बरछे से काटकर हत्या कर दी. मकान मालिक ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

husband  killed his wife and daughter in hisar
हिसार में पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी और बेटी की हत्या कर दी

By

Published : Dec 21, 2019, 5:43 PM IST

हिसार:जिले के आजाद नगर में घरेलू कलह की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सरला और 17 साल की बेटी पूजा पर बरछे से हमला करके मौते के घाट उतार दिया. मकान मालिक ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

घरेलू विवाद के कारण हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार डोभी निवासी श्रवण अपनी पत्नी सरला और 17 साल की बेटी पूजा के साथ आजाद नगर में एक किराए के मकान में रहता था. इसी दौरान आज श्रवण का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और घरेलू विवाद के चलते श्रवण ने अपनी पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी. इस घटना के बारे में मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समान्य अस्पताल भेज दिया.

हिसार में पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी और बेटी की हत्या कर दी

इसे भी पढ़ें: यमुनानगर में खून से लथपथ मिला 65 वर्षीय बजुर्ग का शव, आरोपी गिरफ्त से बाहर

दूध बेचने का काम करता था श्रवण
पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी पहले दूध बेचने का काम करता था और बाद में यह काम भी उसने छोड़ दिया. जिसके बाद वह घर पर ही रहा करता था. वहीं श्रवण की पत्नी सरला घर में सिलाई का काम करती थी. श्रवण के काम छोड़ने के बाद से ही दोनों में कलह होता रहता था.

इस मामले में आजाद नगर थाना प्रभारी सुखजीत ने बताया कि सूचना मिली थी आजाद में डोभी निवासी श्रवण कुमार ने अपनी पत्नी व बेटी की बरछे से हमला करके उनकी हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी के हत्या के मुकदमा दर्ज करके उसे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हत्या घरेलू कलह के चलते की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details