फरीदाबाद:शहर में स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संजय कॉलोनी के एक घर में अवैध रूप में गर्भपात करने जा रही कथित डॉक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस में लिखित शिकायत दे दी है.
दरअसल स्वास्थ्य विभाग पलवल को पिछले काफी समय से बल्लभगढ़ में अवैध तरीके से अस्पताल में गर्भपात कराने की सूचना मिल रही थी. इन्हीं सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संजय कालोनी के एक घर में चल रहे अस्पताल में नकली ग्राहक बनाकर एक महिला को भेजा और कथित गर्भपात कराने के लिए सात हजार में सौदा तय हो गया.
अवैध रूप से गर्भपात कर रही महिला डॉक्टर गिरफ्तार जिसके बाद कथित डॉक्टर ने महिला को दूसरे दिन अस्पताल में बुलाया और महिला से सात हजार ले लिए और उसकी गर्भपात कराने की प्रक्रिया शुरू करने लगी. जैसे ही डॉक्टर ने गर्भपात की प्रक्रिया शुरू की. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कथित महिला डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया.
पलवल स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जेपी ने बताया कि महिला डॉक्टर के पास से स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपाेत की दवाइयां बरामद की हैं. स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कथित डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:अटल टनल के पास पलटा ट्रक, बाल-बाल बचे हरियाणा के यात्री