हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

फतेहाबादः जन्मदिन के दिन हुई सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत

रतिया में एक सड़क दुर्घटना में आठ साल के बच्चे की मौत हो गई. दुखद ये रहा कि दुर्घटना के दिन ही बच्चे का जन्मदिन था और वो अपने माता-पिता के साथ केक लेने आया था. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

8 year old child died in road accident on his birthday in fatehabad
फतेहाबाद में जन्मदिन के दिन हुई सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत

By

Published : Sep 28, 2020, 7:43 PM IST

फतेहाबाद: रतिया शहर के टोहाना रोड पर स्थित गौशाला के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना का लाइव सीसीटीवी भी सामने आया है. इस दुर्घटना में बच्चे के माता-पिता भी घायल हो गए. दुखद ये रहा कि सोमवार को ही बच्चे का जन्मदिन था और वो जन्मदिन मनाने के लिए अपने माता-पिता के साथ शहर से केक लेने आया था. बच्चे की मौत के चलते पूरे गांव में मातम छा गया.

मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि गांव रायपुर का अवतार सिंह दोपहर को बाइक से अपनी पत्नी और आठ साल के सुखमन के साथ शहर में बेटे के जन्मदिन के लिए केक और अन्य सामान लेने गए थे. सामान व केक खरीदकर तीनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव रायपुर वापस जा रहे थे. तभी शहर की सीमा के बाहर स्थित गौशाला के पास एक वाहन के साथ उनकी टक्कर हो गई. जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई.

फतेहाबाद में जन्मदिन के दिन हुई सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत

वहीं पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जिस वाहन से बाइक की टक्कर हुई थी. उसपर लोहे की चादरें आदि लदी हुई थी. चादरों की नोक बाईक के टंकी पर बैठे बच्चे के गले में धंस गई. गले पर गहरी चोट लगने से उसको गंभीर चोटें आई. उसे तुरंत रतिया सरकारी अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं चिकित्सकों ने माता-पिता को मामूली चोटें होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी.

जिसके बाद चिकित्सकों ने बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने पहले प्रेमिका की हत्या की फिर ससुर को गोली से उड़ाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details