हरियाणा

haryana

ETV Bharat / elections

JJP को ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा झटका, युवा जिला अध्यक्ष BJP में शामिल - Haryana News

जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष स्वर्ण सिंह उर्फ सोनू हरयोली ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सोनू हरयोली दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला के खासमखास माने जाते हैं

सुभाष बराला के साथ सोनू हरियाली

By

Published : Apr 10, 2019, 9:49 AM IST

पंचकूला: ग्रामीण क्षेत्र में जेजेपी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष स्वर्ण सिंह उर्फ सोनू हरयोली ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.


सोनू हरयोली दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला के खासमखास माने जाते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, विधायक लतिका शर्मा ने पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

सोनू हरयोली बीजेपी में शामिल हुए.


इस मौके पर सोनू हरयोली ने कहा कि बीजेपी सरकार और विधायक लतिका शर्मा की विकास नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा में एंट्री की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details