हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

शातिर विदेशी मेम के ऑनलाइन जाल में फंसा जींद का युवक, गंवा दिए 35 लाख रुपये - फर्जी फेसबुक आईडी धोखाधड़ी जींद

अर्बन इस्टेट निवासी एक युवक को 60 हजार डॉलर देने का लालच देकर 35 लाख रुपये हड़पने के आरोप में सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

thugs cheated young man 35 lakh jind
र्जी फेसबुक आईडी धोखाधड़ी जींद

By

Published : Mar 3, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 2:50 PM IST

जींद:जिले में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल एक व्यक्ति ने फेसबुक पर मारिया विल्सन नामक महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अर्बन इस्टेट निवासी एक युवक अजय को 60 हजार विदेशी डॉलर देने का लालच देकर 35 लाख 10 हजार 809 रुपये हड़प लिया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कैसे बना धोखाधड़ी का शिकार?

सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अजय ने बताया कि उसकी फेसबुक आइडी पर मारिया विल्सन नाम से फ्रेंडशिप की रिक्वेस्ट आई थी. उसने इस आइडी की फ्रेंडशिप को स्वीकार किया कर लिया. इसके बाद आइडी पर बातचीत शुरू हुई. कुछ दिनों बाद कथित मारिया विल्सन ने अजय को कहा कि उसने 60 हजार डॉलर उसे पार्सल किया है.

60 हजार डॉलर देने के नाम पर की गई धोखाधड़ी

कुछ दिनों बाद प्रियंका नाम की महिला का अजय के पास फोन आया. उसने कहा कि उसने 60 हजार रुपये अमेरिकी डॉलर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पार्सल में रखे है. आपको 35,800 रुपये पार्सल चार्ज देने हैं. अजय ने फीस समझ कर दिए खाते पर ये पैसे आठ फरवरी को भेज दिए.

ये भी पढ़ें:भतीजे पर एनआरआई चाचा के साथ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, 4 पर केस दर्ज

सिलसिलेवार तरीके से आरोपियों ने हड़पे पैसे

कुछ दिन बाद दोबारा से एक लाख रुपये इनकम टैक्स के देने की बात कही और इसके लिए एचडीएफसी बैंक का खाता नंबर दिया. जो सुमंत का नाम था उस पर पैसे भेज दिए. फिर नौ फरवरी को फोन आया की आपको मनी लांड्रिंग एक्ट के नाम पर 4,68,000 रुपये देनें पड़ेंगे. तो उन्होंने वो भी भेज दिए. 10 फरवरी को उसके पास फिर से फोन आया कि चार लाख रुपये और भेजो. इसके बाद 11 फरवरी को फिर से फोन आया कि आपका पार्सल कैंसिल कर दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने धमकी दी कि 8 लाख 90 हजार 970 रुपये नहीं दोगे, तो तुम्हारे खिलाफ पुलिस जांच होगी. धमकी के डर से उसने ये पैसे भी भेज दिए.

इसके बाद 12 फरवरी को अजय का आधार कार्ड, पैन कार्ड, खाता नंबर की कॉपी मांगी और उससे 18 लाख 90 हजार रुपये जमा करवाने को कहा. फिर 12 तारीख को ही रिलीज ऑर्डर की प्रति भेजी. जिसमें शक्तिकांत दास गवर्नर आरबीआई के हस्ताक्षर मौजूद थे. जिसमें 1 लाख 55 हजार 316 रुपये और देने को कहा गया. फिर 13 फरवरी को आरोपियों ने फोन कर 2 लाख 66 हजार 700 रुपये देने की बात कही और कहा कि आपका काम हो गया है. इसके बाद उन्होंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया.

ये भी पढ़ें: सावधान! ओटीपी कभी भी शेयर ना करें, बैंक अकाउंट तुरंत हो सकता है खाली

इस तरह अर्बन इस्टेट निवासी युवक के साथ टोटल 35 लाख 10 हजार 809 रुपये की धोखाधड़ी की गई. सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेंद्र मोर ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:पलवल: हाउस टैक्स में धोखाधड़ी पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

Last Updated : Mar 3, 2021, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details