यमुनानगर:बच्चे अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं यमुनानगर के एक ऐसे घर की. जहां दादा पर अपने पोते के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोप है कि ये सब वो पिछले कई महीनों से कर रहा था. जिसकी शिकायत बच्चे ने चाइल्ड लाइन के नंबर पर की. जब चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे से पूछताछ की. तो दिल दहलाने वाला मामले सामने आया. जिसके बाद अधिकारियों ने बच्चे की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:शाहाबाद में 15 साल के नाबालिग के साथ कुकर्म का आरोप
दादा काफी दिनों से कर रहा था पोते के साथ गलत काम
दरअसल यमुनानगर की एक कालोनी में 7 साल का लड़का लॉकडाउन के चलते अपने घर में रह रहा था. इस दौरान उसके दादा ने पोते साथ रात के समय गलत काम करना शुरू कर दिया. हालांकि उसकी दादी भी उसी कमरे में साथ सोती थी, मगर इस बात की भनक उसे भी नहीं लगी. ये कार्य पिछले काफी दिनों से चल रहा था. आखिर में तंग आकर बच्चे ने चाइल्ड लाइन के नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी दी.
चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने घर पहुंचकर ली जानकारी
चाइल्ड लाइन के अधिकारी शिफाली ने जब अपनी टीम के साथ उसके घर पहुंच कर बच्चे से उसके बारे में बात की. तो पहले तो बच्चा घबरा रहा था, लेकिन बाद में उसने काउन्सिलिग के समय सब कुछ खुलकर बता दिया. जिसके बाद बच्चे का मेडिकल कराकर उसे सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया गया. जहां से पुलिस को शिकायत देते हुए दादा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ें:पलवल: घर में अकेले पाकर आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज