हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

यमुनानगर: अपने ही घर में रिश्ते हुए तार-तार, दादा पर पोते से कुकर्म का आरोप - दादा पोता रेप यमुनानगर

यमुनानगर में 7 साल के एक बच्चे ने अपने ही दादा पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Grandfather rape grandson yamunanagar
दादा ने किया पोते से रेप यमुनानगर

By

Published : Apr 18, 2021, 10:07 AM IST

यमुनानगर:बच्चे अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं यमुनानगर के एक ऐसे घर की. जहां दादा पर अपने पोते के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोप है कि ये सब वो पिछले कई महीनों से कर रहा था. जिसकी शिकायत बच्चे ने चाइल्ड लाइन के नंबर पर की. जब चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे से पूछताछ की. तो दिल दहलाने वाला मामले सामने आया. जिसके बाद अधिकारियों ने बच्चे की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:शाहाबाद में 15 साल के नाबालिग के साथ कुकर्म का आरोप

दादा काफी दिनों से कर रहा था पोते के साथ गलत काम

दरअसल यमुनानगर की एक कालोनी में 7 साल का लड़का लॉकडाउन के चलते अपने घर में रह रहा था. इस दौरान उसके दादा ने पोते साथ रात के समय गलत काम करना शुरू कर दिया. हालांकि उसकी दादी भी उसी कमरे में साथ सोती थी, मगर इस बात की भनक उसे भी नहीं लगी. ये कार्य पिछले काफी दिनों से चल रहा था. आखिर में तंग आकर बच्चे ने चाइल्ड लाइन के नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी दी.

अपने ही घर में रिश्ते हुए तार-तार, दादा पर पोते से कुकर्म का आरोप

चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने घर पहुंचकर ली जानकारी

चाइल्ड लाइन के अधिकारी शिफाली ने जब अपनी टीम के साथ उसके घर पहुंच कर बच्चे से उसके बारे में बात की. तो पहले तो बच्चा घबरा रहा था, लेकिन बाद में उसने काउन्सिलिग के समय सब कुछ खुलकर बता दिया. जिसके बाद बच्चे का मेडिकल कराकर उसे सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया गया. जहां से पुलिस को शिकायत देते हुए दादा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.

ये भी पढ़ें:पलवल: घर में अकेले पाकर आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

दादा-दादी के साथ रहता था पीड़ित

शिफाली ने जानकारी देते बताया कि बच्चे की मां कहीं जॉब करती है और पिता भी किसी दूसरे शहर में जॉब करते हैं. लॉक डाउन के चलते बच्चे का स्कूल नहीं लग रहा था. इसलिए माता ने सोचा कि बच्चा अपने दादा-दादी के पास ठीक है. मगर उन्हें क्या पता था कि बच्चे का दादा ही उसके साथ शर्मसार जैसी घिनौनी हरकत करेगा.

मां-बाप बच्चों को दें गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी

उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में भी जानकारी दें. ताकि बच्चे को अगर इस तरह की दिक्कत आती है, तो कॉल करके बता सकते हैं या उसका विरोध कर सकें.

ये भी पढ़ें:जींद में 14 साल की किशोरी ने कुश्ती कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

वहीं पुलिस अधिकारी ने जांच करते हुए कहा कि उनके पास एक शिकायत आई थी. दादा के अपने पोते से गलत रिलेशन को लेकर पॉक्सो एक्ट 6 का केस दर्ज कर दिया है. जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details