सोनीपत:गोहाना जींद रोड पर स्थित खानपुर खुर्द गांव के खेतों में एक 40 साल के व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. सोमवार की सुबह अपने खेतों में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने शव को देखा तो गांव के सरपंच को इसके बारे में जानकारी दी. जिसके बाद गांव के सरपंच ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मुआयना किया.
पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना नागरिक अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.
शव की नहीं हो पाई है पहचान
बरोदा थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि आज फोन पर सूचना मिली की खानपुर खुर्द गांव के पास स्थित एक रबजाह के साथ लगते खेतों में एक शख्स का शव पड़ा हुआ है. मामले की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है. शव की पहचान के लिए इसके फोटो को आसपास दिखाया जा रहा है.