हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

ऐप डाउनलोड करते ही खाते से निकले 1 लाख 26 हजार रुपये, केस दर्ज - गोहाना न्यूज

गोहाना में एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख 26 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Cybercrime gohana
साइबर क्राइम गोहाना

By

Published : Mar 7, 2021, 10:21 AM IST

सोनीपत: भारत लगातार डिजिटल लेनदेन की तरफ बढ़ रहा है. लेनदेन में लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार नए-नए कदम उठा रही है, लेकिन ये काफी नहीं है. आए दिन लोग साइबर ठगों का शिकार बन रहे हैं. ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पुलिस भी साइबर ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रह रही है.

ताजा मामला गोहाना के धर्मपुरा बस्ती का है. जहां साइबर ठगों ने सुनीता नाम की एक महिला के खाते से एक लाख 26 हजार रुपये निकाल लिए. महिला के अनुसार उसने अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड की थी. ऐप डाउनलोड होते ही खाते से पैसों का ट्रांजेक्शन शुरू हो गया.

इसके बाद महिला ने इस संबंध में शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला पेशे से एक राजकीय स्कूल में टीचर है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: साइबर ठगों के गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 1,93,000 रुपये और अन्य सामान किया बरामद

वहीं इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया. फिलहाल गोहाना सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:ना एटीएम पिन पूछा, ना ओटीपी, फिर भी खाते से उड़ाए 30 हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details