सोनीपत: भारत लगातार डिजिटल लेनदेन की तरफ बढ़ रहा है. लेनदेन में लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार नए-नए कदम उठा रही है, लेकिन ये काफी नहीं है. आए दिन लोग साइबर ठगों का शिकार बन रहे हैं. ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पुलिस भी साइबर ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रह रही है.
ताजा मामला गोहाना के धर्मपुरा बस्ती का है. जहां साइबर ठगों ने सुनीता नाम की एक महिला के खाते से एक लाख 26 हजार रुपये निकाल लिए. महिला के अनुसार उसने अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड की थी. ऐप डाउनलोड होते ही खाते से पैसों का ट्रांजेक्शन शुरू हो गया.
इसके बाद महिला ने इस संबंध में शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला पेशे से एक राजकीय स्कूल में टीचर है.