रोहतक: हरियाणा में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए रोहतक पीजीआई भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. पीजीआई के वाइस चांसलर ओपी कालरा ने बताया कि पहले ट्रामा सेंटर को कोविड-19 में तब्दील किया गया था.
उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन नए कोविड वार्ड और बनाए गए हैं. ओपी कालरा ने बताया कि इसके अलावा 100 नए वेंटिलेटर खरीदे गए हैं ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए.
रोहतक में बनाए गए तीन नए कोविड-19 वार्ड, वेंटिलेटर भी खरीदे गौरतलब है कि रोहतक पीजीआई में कई अन्य जिलों के मरीज भी इलाज करवाने के लिए आते हैं. जिसके चलते यहां कोरोना के मामलों में लगातर बढ़त देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए तीन नए कोरोना वार्ड बनाए गए हैं. ओपी कालरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो कोरोना काल के दौरान सरकार और पुलिस प्रशासन के आदेशों का पालन करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक कोरोना पॉजिटिव