हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

10वीं 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन उतरा सड़कों पर - हरियाणा बोर्ड परीक्षा नकल रोहतक

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा केंद्र में नकल रोकने के प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए हैं. रोहतक में परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर डीसी ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

haryana board exams rohtak
haryana board exams rohtak

By

Published : Mar 4, 2020, 2:48 PM IST

रोहतक: सरकार के आदेशों पर खुद जिला उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लगाई गई है. नकल विरोधी उड़नदस्ते व पुलिस की निगरानी में परीक्षा हो रही है. जिला उपायुक्त आरएस वर्मा ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

3 मार्च से हरियाणा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. जिसमें हर साल जमकर नकल चलने के मामले सामने आते रहे हैं. 3 मार्च को हिंदी का एग्जाम होने के कारण प्रशासन ने नकल रोकने के भरसक प्रयास किए गए हैं.

रोहतक में 10वीं 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन उतरा सड़कों पर.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

एग्जाम सेंटर पर नकल विरोधी उड़नदस्ते छापे मारते हुए दिखाई दिए. वहीं जिस तरह से मुख्यमंत्री ने नकल रहित परीक्षा कराने का वायदा किया है उसी के मद्देनजर जिला उपायुक्त भी स्कूलों का दौरा करते हुए नजर आए और खुद परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिला उपायुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि वह रोहतक जिले में होने वाली सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं और परीक्षा केंद्रों में खुद जाकर जायजा ले रहे हैं. सभी जगह शांति से पेपर चल रहा है. जहां परीक्षाएं चल रही हैं उसी गांव की पंचायत को भी नकल रोकने की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें-गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details