हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

प्रोडक्शन वॉरन्ट पर कुख्यात बदमाश 'डोगा', रोहतक पुलिस ने 50 हजार का रखा था इनाम - gangster ashok Doga

अपराध शाखा एक ने पचास हजार के इनामी बदमाश अशोक उर्फ डोगा दिल्ली तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 28, 2019, 10:53 PM IST

रोहतक: पुलिस ने 50 हजार रूपये के ईनामी कुख्यात बदमाश अशोक उर्फ डोगा को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. डोगा रोहतक पुलिस की वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था.

पुलिस ने कुख्यात बदमाश 'डोगा' को प्रोडक्सन वारंट पर लिया, देखें वीडियो

अशोक डोगा को कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी तिहाड़ जेल में बन्द था. आरोपी को रोहतक पुलिस जिला कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है. आरोपी को अदालत ने 5 दिन के पुलिस रिमांड दिया ताकि गहनता से पूछताछ कर वारदातों का खुलासा हो सके.

ये भी पढ़ें- मनोहर लाल के 'कश्मीरी बहू' वाले बयान को पाकिस्तान ने बनाया सबूत, UN को सौंपी रिपोर्ट

'डोगा' कई अपराधों को दे चुका है अंजाम

अशोक डोगा ने 17 आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रखा है. आरोपी ने हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, फिरौती जैसे जघन्य अपराधों को अपने साथियों के साथ अंजाम दे रखा है. आरोपी के ऊपर थाना महम में हत्या, हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज हैं. इसके अलावा भी आरोपी को कई अन्य मामलों में सजा हो चुकी है.

आरोपी डोगा रोहतक जेल में सजा काट रहा था, जो नवंबर 2017 में एक महीने की पैरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन आरोपी अदालत में पेश न हो कर फरार हो गया.

आरोपी के खिलाफ पैरोल जम्प करने पर थाना सांपला में मामला दर्ज है. आरोपी की गिरफ्तारी पर रोहतक पुलिस ने 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया और आरोपी को रोहतक पुलिस के वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details