हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम खट्टर पर नवीन का हमला, बोले- सीएम में कंस की आत्मा का गई है

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष को बैठे बैठाये उन्हें घेरने का मौका दे दिया है. सीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी ही पार्टी के एक नेता की गर्दन काटने की बात कर रहे है.

नवीन जयहिंद, प्रदेश अध्यक्ष, आप

By

Published : Sep 11, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 11:46 PM IST

रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वारयल हो रहा है. वीडियो में सीएम खट्टर बीजेपी नेता पर झल्लाते हुए दिख रहे हैं.
सीएम खट्टर बीजेपी नेता की तरफ फरसा लेकर गुस्से में कहते हैं कि 'गर्दन काट दूंगा तेरी.' सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम मनोहर लाल विपक्षी नेताओं ने निशाने पर हैं.

AAP का सीएम पर निशाना

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने इस वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री को कंस की संज्ञा दे डाली. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में कंस की आत्मा आ गई है. इसलिए वो गर्दन काटने की बात कर रहे हैं.

सीएम खट्टर पर नवीन का हमला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-11 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें

उन्होंने कहा कि बीजेपी 75 पार नहीं, गर्दन पर वार के नारे पर चल पड़ी है. बीजेपी ने जनता की जेब तो पहले ही काट ली है, अब ये गर्दन काटने पर उतारू हैं. मुख्यमंत्री पहले भी इस तरह की अहंकार वाली बातें कर चुके हैं. इसलिए अब जनता को देखना है कि किस तरह से चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाना है.

कांग्रेस नेताओं ने सीएम को घेरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा, ‘गुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक है. खट्टर साहब को गुस्सा क्यों आता है. फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं- गर्दन काट दूंगा तेरी. फिर जनता के साथ क्या करोगे?’

ये कोई पहला मौका नहीं है जब खट्टर ने आपा खोया हो. इससे पहले करनाल में खट्टर एक कार्यक्रम में जनता पर फूल बरसा रहे थे. इस दौरान उनके पास खड़े युवक ने सेल्फी लेने की कोशिश की. युवक के फोन उठाते ही खट्टर ने उसको धक्का दिया और फटकार लगाई.

फरवरी में, उन्होंने एक बुजुर्ग दंपति पर आपा खो दिया था और उनपर चिल्लाए थे. दंपति 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले से संबंधित अपनी शिकायतों के साथ मुख्यमंत्री के पास पहुंचा था. ऐसे कई मामले सीएम के सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Sep 12, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details