हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार, कोरोना काल में मिले पैरोल के बाद हुआ था फरार - बदमाश विक्रम उर्फ कालू भसड़ गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने एक मोस्ट वांटेड बदमाश को गिरफ्तार (Most wanted arrested in Rohtak) किया है. एक युवती के अपहरण और रेप केस में उसे 20 साल की सजा हुई थी. कोरोना काल में उसे पैरोल दिया गया था लेकिन बाद में वो फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक पैरोल के दौरान भी उसने कई वारदात को अंजाम दिया है.

crook vikram alias kalu bhasad arrested
crook vikram alias kalu bhasad arrested

By

Published : Jul 16, 2022, 10:29 PM IST

रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा (Rohtak Crime Branch) प्रथम ने हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर वारदात में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड आरोपी विक्रम उर्फ कालू भसड़ को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी से स्नेचिंग, लूट, अपहरण व हत्या का प्रयास आदि की अन्य 6 वारदातों का खुलासा हुआ है.

गिरफ्तार बदमाश विक्रम उर्फ कालू भसड़ (vikram alias kalu bhasad arrested) को एक युवती के अपहरण और रेप केस में 20 साल की सजा हो चुकी है. उस मामले में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद वह फरार हो गया. रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान मोस्ट वांटेंड पाड़ा मोहल्ला रोहतक निवासी विक्रम उर्फ कालू भसड़ के स्थानीय गोहाना रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला के पास होने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने धर्मशाला के पास मोटरसाइकिल सवार युवक को शक के आधार पर काबू कर लिया.

रोहतक में मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार, कोरोना काल में मिले पैरोल के बाद हुआ था फरार

पूछताछ करने पर उसकी पहचान विक्रम उर्फ कालू के रूप में हुई. उसके पास बैग की तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद हुई. एएसपी कृष्ण लोहचब ने बताया कि ये आरोपी करीब एक साल पहले सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई वारदात में मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल था. उसने अपने परिवार के सदस्यों व अन्य साथियों के साथ मिलकर सुरेश जोगी पर जानलेवा हमला किया. इस संबंध में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था लेकिन वह फरार चल रहा था. जिसके बाद उसे मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया गया था.

एएसपी ने बताया कि इसके अलावा आरोपी के खिलाफ 6 अन्य आपराधिक केस दर्ज हैं. एक युवती के अपहरण केस में विक्रम उर्फ कालू को 20 साल की सजा हो चुकी है. कोरोना काल में अन्य कैदियों की तरह उसे भी पैरोल दिया गया था. उसके बाद वो फरार हो गया. पैरोल के दौरान भी वो 6 वारदात को अंजाम दे चुका है. जिस केस में उसे 20 साल की सजा हुई है वो 2017 में पंजाब के संगरूर में हुई थी. उसे 20 साल की सजा हुई लेकिन अप्रैल 2021 में पंजाब की संगरूर जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details