हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक: आढ़तियों से मिले बीबी बत्रा, पत्रकार के सवाल से हुए नाराज

रोहतक में पत्रकार के सवालों पर विधायक बीबी बत्रा नाराज हो गए. जिसके बाद उनके समर्थक भड़क गए और पत्रकारों से बत्तमीजी करने लगे.

mla bb batra visited anaj madi rohtak
आढ़तियों से मिले बीबी बत्रा,

By

Published : Apr 23, 2020, 7:42 PM IST

रोहतक:विधायक बीबी बत्रा ने हड़ताली आढ़तियों से अनाज मंडी में मुलाकात की. इस दौरान एक निजी चैनल को दे रहे इंटरव्यू में पत्रकार के सवालों से विधायक नाराज दिखे. जिसके बाद उनके समर्थक भड़क गए और पत्रकारों से बत्तमीजी करने लगे. इस दौरान कांग्रेस विधायक मामले में खेद प्रकट करने की बजाए पत्रकारों को ही नसीहत देने लगे.

विधायक बीब बत्रा ने कहा "मैं दस जगह जाता हूं कुछ लोग मुझे भी गलत बोल देते हैं इसलिए मैं हाथ जोड़ लेता हूं." जिसके बाद समर्थक ने तो यहां तक कह दिया कि तुम्हें मंडी में बुलाया ही किसने. ये घटना चल रहे कैमरे में कैद हो गई.

आढ़तियों से मिले बीबी बत्रा

दरअसल हरियाण सरकार की गेहूं खरीदने के लिए ऑनलाइन प्रणाली से आढ़ती नाराज है और पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर हैं. इसी को लेकर रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा अनाज मंडी में पहुंचे. हालांकि सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया.

एक निजी चैंनल में दे रहे इंटरव्यू के दौरान पत्रकार के एक सवाल पर विधायक नाराज हो गए. जिसके बाद विधायक के समर्थकों ने पत्रकारों से ही बत्तमीजी शुरू कर दी, यही नही इंटव्यू के दौरान पीछे से समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जिसके बाद खुद विधायक साहब ने समर्थकों को इंटरव्यू के बीच मे हाथ करके रोका.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर भूख मिटाने के लिए घास खाते शख्स का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details