हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ठेकों पर नहीं लगी भीड़ तो आबकारी अधिकारी ने दिया बेतुका बयान - रोहतक ठेकों पर भीड़ नहीं

रोहतक में आबकारी अधिकारी का कहना है कि दिल्ली की तरह हरियाणा में शराब के ठेकों पर भीड़ न लगने का कारण स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट और मजदूरों का न होना है.

रोहतक
रोहतक

By

Published : May 6, 2020, 4:29 PM IST

रोहतक: दिल्ली और देश के बाकी राज्यों में शराब के ठेके खुलते के साथ ही लोगों की भीड़ टूट पड़ी. लेकिन हरियाणा के कई जिलों मे ठेकों पर एक दो ग्राहक ही शराब खरीदने आए. इस पर आबकारी अधिकारी के अनुसार लॉकडाउन में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद हैं और मजदूर नहीं है इसलिए ठेकों पर लोगों की भीड़ नहीं है.

आबकारी अधिकारी के अनुसार शराब के सबसे ज्यादा ग्राहक मजदूर लोग हैं. लॉकडाउन के दौरान या तो लोगों ने शराब पीनी छोड़ दी है या फिर अवैध शराब का धंधा पूरी तरह से फला फूला क्योंकि आज जैसे ही शराब के ठेके खुले तो शराब के ठेके खाली नजर आए. आखिर लॉकडाउन के दौरान इन ठेकों में रखी गई शराब कहां गायब हो गई.

ठेकों पर नहीं लगी भीड़ तो आबकारी अधिकारी ने दिया बेतुका बयान

यही नहीं पूरे प्रदेश में शायद ही ऐसा कोई जिला होगा जहां पर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार को ना पकड़ा हो. रोहतक के उप आबकारी एवं कराधान कमिश्नर भी इस मामले में अटपटा जवाब देते हुए नजर आए. उन्होंने तो सीथा मजूदरों के पलायन को शराब के ना बिकने का कारण बता दिया.

ये भी पढ़ें-सरकार के एलान के बाद भी भिवानी में नहीं खुले शराब के ठेके

इस बारे में ठेका संचालक से बात की गई तो उनका तो यही कहना था कि लॉकडाउन से पहले काफी लोग शराब खरीदने के लिए आते थे, लेकिन आज जैसे ही शराब के ठेके खुले हैं, ग्राहक शराब खरीदने के लिए नहीं पहुंच रहा है. शायद लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचने का कारोबार हुआ है. वहीं शराब खरीदने आए लोगों का कहना है कि अब शराब ठेकों पर कहां से मिलेगी, लॉकडाउन के दौरान यह शराब तो ब्लैक में बिक चुकी है.

वहीं जब इस अवैध शराब के कारोबार को लेकर रोहतक के उप आबकारी एवं कराधान कमिश्नर जगबीर जाखड़ से बात की तो उन्होंने अटपटा सा जवाब देते हुए कहा कि स्कूल कॉलेज बंद होने व मजदूर अपने घरों को चले गए हैं इसलिए शराब के ठेकों पर भीड़ दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन अवैध शराब के कारोबार होने से उन्होंने मना कर दिया. जबकि शायद डीईटीसी साहब को यह नहीं पता कि खुद उनके अधिकारियों ने रोहतक जिले में ही कई जगह पर अवैध शराब पकड़ी है.

खैर दिल्ली में जब शराब के ठेके खुलने के आदेश जारी हुए तो इतनी लंबी लाइनें लगी कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना भूल गए और पुलिस को डंडा चलाना पड़ा, लेकिन इसके विपरीत हरियाणा में शराब के ठेके खुले लेकिन ग्राहक ना के बराबर आए. इक्का-दुक्का व्यक्ति ही शराब खरीदते हुए दिखाई दिए. जिस पर अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पंचकूला: 2145 कोरोना सैंपल में से 2049 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details