रोहतक: स्वास्थ्य मंत्रालय ने काले पीलिया, हेपेटाइटिस बी वायरस के मुफ्त टेस्ट की सुविधा शुरू कर दी है. लगभग दो माह पहले हेपेटाइटिस बी की निशुल्क दवाईयों की सुविधा भी मरीजों के लिए शुरू की गई थी. पहले चरण में हेपेटाइटिस बी की मुफ्त दवाईयां तथा वायरस के टेस्ट की सुविधा पीजीआईएमएस रोहतक के गैस्ट्रोएनटोलजी विभाग में शुरू की गई है.
बाजार में 5 हजार में होता है ये टेस्ट
रोहतक पीजीआई का गैस्ट्रोएनटोलजी विभाग जोकि प्रदेश का एकमात्र मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर भी है, वहां पर विभागाध्यक्ष सीनियर प्रोफेसर डॉ. प्रवीण मल्होत्रा की देखरेख में ये सुविधा शुरू कर दी गई है और हरियाणा प्रदेश के सभी सिविल अस्पतालों में भी इसकी सुविधा पहुंचाई जा रही है. एक टेस्ट की कीमत बाजार में करीब 5000 रुपए तक है.
ये भी पढ़ें-रोहतक PGI में गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका किया सील
पीजीआई के डॉ. प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि काला पीलिया दो प्रकार का होता है, हेपेटाइटिस बी एंव सी. वर्ष 2013 से हरियाणा सरकार द्वारा हेपेटाइटिस सी के निशुल्क टेस्ट व इलाज दिया जा रहा था, अब हेपेटाइटिस बी का मुफ्त इलाज व टेस्ट की सुविधा भी हरियाणा वासियों के लिए उपलब्ध करवा दी गई है.
इसके साथ-साथ मरीजों को एंडोस्कोपी, क्लोनोस्कोपी, कैप्सूल एंडोस्कोपी, फाइब्रोस्कैन टैस्ट व भर्ती की सुविधा बगैर किसी शुल्क व वेटिंग के पिछले लगभग दस वर्षाें से दी जा रही है और अबतक लगभग 34 हजार एंडोस्कोपी व 16 हजार फाइब्रोस्कैन और हजारों पीलिये व काले पीलिये के मरीजों का इलाज किया जा चुका है.
मरीज किसी भी दिन आधार कार्ड लेकर आ सकते हैं
डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि इसके लिए मरीज अपने इलाज के लिए किसी भी दिन अपना हरियाणा का आधार कार्ड लेकर गैस्ट्रोएनटोलजी विभाग में आ सकते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी प्रतिदिन करीब 20 मरीज इन सेवाओं का लाभ उठाते रहे हैं और जरूरत के हिसाब से एहतियात से उनको एंडोस्कोपी, फाइब्रोस्कैन और दाखिले की सुविधा दी गई.
इस विभाग में लगभग 20 सदस्यों की एक सशक्त टीम इन सेवाओं को देने का काम करती है, जिसमें उनके साथ जूनियर डॉक्टर, नर्स, एंडोस्कोपी टैक्निशियन, फार्मासिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कांउसलर शामिल हैं. मेडिकल गैस्ट्रोएनटोलजी विभाग पीलिये व काले पीलिये के मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध करवा रहा है, इसमें हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय एवं कुलपति डॉ. ओ.पी. कालरा का अहम योगदान है. चिकित्सक इस कोरोना महामारी में जरूरतमंद मरीजों के लिए निरंतर दिन रात सेवा में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-हालात सामान्य करने की तरफ बढ़ रही सरकार, बसें चलाने के लिए कई राज्यों को लिखा पत्र- सीएम