रोहतक: जिला विकास भवन में बीजेपी द्वारा हरियाणा विधानसभा के चुनाव को लेकर प्रदेश के 90 हलकों के चुनावी प्रभारियों की नियुक्ति के बाद पहली मीटिंग हुई. मीटिंग में केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन के अलावा प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी सुभाष बराला मौजूद रहे. केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष का यह पहला दौरा है. उन्होंने इससे पहले बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 7 राज्यों के सीनियर नेताओं के साथ हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर मीटिंग की.
90 हलकों के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति के बाद पहली मीटिंग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - रोहतक में चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक
बीजेपी द्वारा हरियाणा विधानसभा के चुनाव को लेकर प्रदेश के 90 हलकों के चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति के बाद पहली मीटिंग हुई. इस मीटिंग में 75 पार के लक्ष्य पर चर्चा हुई.
75 पार के लक्ष्य को लेकर मीटिंग
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन ने मीडिया को बताया कि ये मीटिंग सभी हल्का चुनाव प्रभारियों के साथ थी. पार्टी की हर मीटिंग 75 पार के नारे के लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर होती है.
कांग्रेस मीटिंग को लेकर बोले सुभाष बराला
वहीं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि चुनाव आचार संहिता को लागू करने का काम चुनाव आयोग का है. हमारे हर हलके के चुनाव प्रभारियों की मीटिंग के साथ-साथ हमारे दूसरे राज्यों के नेताओं के साथ मीटिंग हुई है. वहीं कांग्रेस की मीटिंग पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में मीटिंग होनी चाहिए. मैं उनको शुभकामाना देता हूं. सीटों के बंटवारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.