रोहतक: पॉवर हाउस पर बिजली भवन के सामने मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा के साथ किसानों ने बिजली विभाग द्वारा ट्यूबवेल कनेक्शन ना दिए जाने के विरोध में धरना देकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. बिजली विभाग अधीक्षक अभियंता एसके बंसल को ज्ञापन सौंपकर खेतों में ट्यूबवेल के लिए जल्द कनेक्शन देने की मांग की है.
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने बताया कि किसान खेतों में ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. साल 2014 से लेकर आज तक किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए ब्याज पर लाखों रुपये उठाकर जमा राशि विभाग को दी है. जिसमें बिजली द्वारा लगाए जाने वाले पोल, बिजली के तार, ट्रांसफार्मर आदि सभी का खर्चा किसान द्वारा वहन किया गया है. लेकिन विभाग बिजली का कनेक्शन नहीं दे रहा है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो किसान कर्ज तले दबा हुआ है. दूसरी तरफ बिजली विभाग की उपेक्षा से उसकी खेती में नुकसान हो रहा है और उस पर ब्याज बढ़ रहा है. उन्होंने मांग की है कि वो किसानों के साथ बिजली मंत्री से भी मुलाकात करेंगे और अपनी समस्या से अवगत कराएंगे. अगर फिर भी बात नहीं बनती है तो जिले का किसान बड़ा आंदोलन करेगा, जिसके लिए बिजली विभाग और हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी.