हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

यमुनानगर में रेत से भरे डंपर ने दो युवकों को कुचला, गुस्साए गांव वालों ने डंपर को किया आग के हवाले - यमुनानगर में अवैध खनन

रियाणा के यमुनानगर में मौत बनकर घूमते डंपर लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर के सरावा गांव का है. जहां आज सुबह रेत से भरे डंपर ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को कुचल (Dumper Crushed Two Youths In Yamunanagar) दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. युवकों की मौत से गुस्साए गांव के लोगों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया

Road Accident In Yamunanagar
यमुनानगर में रेत से भरे डंपर ने दो युवकों को कुचला, गुस्साए गांव वालों ने डंपर को किया आग के हवाले

By

Published : Oct 4, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 1:43 PM IST

यमुनानगर: मंगलवार सुबह हरियाणा के यमुनानगर में दर्दनाक हादसा सामने आया (Road Accident In Yamunanagar) है. दरअसल रेत से भरे डंपर ने दो युवकों को कुचल दिया. यह दर्दनाक हादसा बराड़ा हाइवे पर सरावां गांव के पास हुआ है. युवकों की मौत से गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी और जाम लगा दिया. मरने वाले युवकों की पहचान कमल और सचिन के तौर पर हुई है. दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि सचिन और कमल के परिवार में शादी है. वह सरांवा अड्डे पर सामान लेने आए थे. जैसे ही वह लौटने लगे इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. यह डंपर कमल और उसके दोस्त को 200 मीटर तक टायर के नीचे ही घसीटता हुआ ले (Dumper Crushed Two Youths In Yamunanagar) गया. डंपर रुकने के बाद जैक लगाकर कमल और सचिन के शव को बाहर निकाला गया. वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

यमुनानगर में रेत से भरे डंपर ने दो युवकों को कुचला, गुस्साए गांव वालों ने डंपर को किया आग के हवाले

दोनों युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव वालों ने डंपर में आग लगा (Villagers Blew Up Dumper) दी. इसके बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ को तोड़ कर हाइवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने.

गांव वालों का कहना था कि यहां से खनन सामग्री से भरे वाहन तेज रफ्तार में निकलते हैं. लोगों का कहना है कि यमुनानगर में अवैध खनन (Illegal Mining In Yamunanagar) की वजह से डंपर चालकों की मनमानी लगतार बढ़ रही है. पुलिस प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. जब यह हादसा हुआ तो दोनों युवक चीख-पुकार लगा रहे थे लेकिन ट्रक ड्राइवर बेसुध हालत में दोनों को घसीटते लेता चला गया. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 4, 2022, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details