हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

महिला डॉक्टर का पति पर आरोप, दहेज के लालच में छत से फेंका, कमर और पैर में फ्रेक्चर - woman harassment in rohtak

रोहतक में महिला डॉक्टर ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने आपसी विवाद के चलते उसे छत से फेंक दिया है. छत से नीचे गिरने पर महिला की कमर और पैर फ्रेक्चर हो (woman harassment in rohtak) गए. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला का आरोपी पति भी डॉक्टर है.

Woman harassment in Rohtak
रोहतक में दहेज प्रताड़ना

By

Published : Sep 18, 2022, 5:21 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक शहर में एक महिला डॉक्टर ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक निजी अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि उसके पति ने विवाद के चलते उसे छत से धक्का दे दिया है. छत से गिरने से महिला की कमर और पैर में कई फ्रेक्चर आए हैं. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना महिला के ससुराल बहादुरगढ़ के कसार गांव (Kasar Village Bahadurgarh Rohtak) की है.

जिसके बाद महिला को पहले सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ में भर्ती कराया गया और इसके बाद उसे रोहतक के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला का आरोपी पति भी डॉक्टर है. वहीं बहादुरगढ़ पुलिस मामले में जांच कर रही है. बता दें कि रोहतक के प्रेम नगर की रहने वाली डॉ. मंजू ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी शादी बहादुरगढ़ के नजदीक कसार गांव निवासी डॉ. मनोज के साथ हुई थी. डॉ. मंजू रोहतक के ऑक्सीजन हॉस्पिटल में चिकित्सक है, जबकि डॉ. मनोज दिल्ली के राव तुलाराम हॉस्पिटल में कार्यरत है.

डॉ. मंजू के मुताबिक शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए ताने देकर प्रताड़ित किया जा (dowry harassment in rohtak) रहा है. ससुराल वाले भी पति का साथ देते थे. यही नहीं उसके साथ कई बार मारपीट भी की गई. डॉ. मंजू ने बताया कि उसके पति का सोनीपत के एक महिला के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चल रहा है. महिला ने आरोप लगाया कि जब उसे इस बारे में पता चला तो उसने पति से पूछताछ की लेकिन उसने साफतौर पर इंकार कर दिया. मारपीट से परेशान डॉ. मंजू ने अपने परिजनों को कसार गांव स्थित अपने ससुराल ले गए.

शाम के समय ड्यूटी के बाद डॉ. मनोज घर पर आया तो मंजू पर आरोप लगाते हुए मारपीट करनी शुरू (dowry harassment in Rohtak Prem Nagar) कर दी. इसके बाद वह मंजू को छत पर ले गया और वहां से धक्का दे दिया. मंजू के परिजन वहां उस समय मौजूद थे. वे उसे तुरंत इलाज के लिए बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल ले गए, जहां से उसे रोहतक के ऑक्सीजन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में दाखिल डॉ. मंजू ने पति और अन्य ससुराल वालों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए (woman harassment in rohtak ) हैं. वहीं, हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. साहिम साहू ने बताया कि एक्सरे और अन्य रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितनी गंभीर चोट आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details