हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली के पिता अपनी बेटी के नहीं, इस महिला खिलाड़ी के हैं फैन - शैफाली वर्मा संघर्ष

भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने महिला टी-20 वर्ल्ड में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. लेकिन शैफाली वर्मा के पिता अपनी बेटी के नहीं बाल्कि महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के फैन हैं.

cricketer shafali verma father is fan of Harman Kaur
शैफाली वर्मा, भारतीय महिला क्रिकेटर

By

Published : Feb 29, 2020, 7:27 PM IST

रोहतक: महिला टी-20 वर्ल्ड में शनिवार को भारत ने लगातार चौथी जीत दर्ज की है. टी-20 वर्ल्ड के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया.

टीम टी-20 वर्ल्ड कप में हरियाणा के रोहतक की बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. आज खेले गए मुकाबले में ओपनर शैफाली वर्मा 47 रन बनाकर रनआउट हुईं. वे लगातार दूसरी बार अर्धशतक बना पाने से चुक गईं. बता दें कि महिला टी-20 वर्ल्ड कप में शैफाली ने अब तक कुल चार मैच खेले हैं. इनमें से दो में वे मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई हैं. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शैफाली को रॉकस्टार बताया है.

विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली के पिता अपनी बेटी के नहीं इस महिला खिलाड़ी के हैं फैन

बेटी की कामयाबी से परिवार खुश

बेटी की कामयाबी पर शैफाली के परिवार बेहद खुश है. शैफाली के पिता ने कहा है कि शैफाली के 50 रन न बना पाने का परिजनों को मलाल नहीं है. उनका कहना है बस भारतीय टीम जीतना चाहिए और बेटी को कभी नहीं कहा 50 या 100 रन के नजदीक धीमी गति से खेल कर बोल खराब करें.

'हरमनप्रीत कौर का फैन हूं'

भारतीय विस्फोटक महिला बल्लेबाज शैफाली वर्मा के पिता ने खुलासा करते हुए कहा है कि शैफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के मैच देखकर ही खेलना सीखी है. उन्होंने कहा कि वो हरमनप्रीतकौर के बहुत बड़े फैन हैं और आज शैफाली उनके साथ खेल रही है हमारे लिए ये गर्व की बात है. साथ ही शैफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा का कहना है कि शैफाली के 50 रन न बनाने का उन्हें कोई मलाल नहीं है. क्योंकि वो जैसा क्रिकेट खेल रही है वह बेहतर है.

'भारतीय टीम जीतनी चाहिए'

उन्होंने कहा कि कई बार शैफाली से बातचीत होती है लेकिन वो उन्हें कभी ये सलाह नहीं देते की 50 और 100 रन के नजदीक धीमा खेल खेले और समय और बोल को बर्बाद करें. उन्होंने कहा कि शैफाली जैसा खेल रही है वो वैसा ही खेलती रहे. शैफाली वर्मा के पिता का कहना है कि टीमवर्क बड़ा है और बस भारतीय टीम जीतनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-रितु फोगाट ने MMA में दर्ज की दूसरी जीत, चीन की खिलाड़ी को हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details