हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में दुल्हन का अपहरण, डोली में से उठा ले गए दबंग - रोहतक दुल्हन अपहरण दबंग युवक

रोहतक से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां मंगलवार को पिस्तौल की नौक पर दबंगों ने डोली में बैठी दुल्हन का अपहरण कर लिया. आरोपी पहले भी लड़की से छेड़छाड़ करते थे, लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई ना किए जाने के कारण आज नौबत यहां तक आ गई कि आरोपियों ने लड़की को उसकी शादी के दिन डोली में से ही उठा लिया.

rohtak bride kidnapping
rohtak bride kidnapping

By

Published : Aug 25, 2020, 8:25 PM IST

रोहतक: शादी के बाद डोली में बिदा हुई दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में गांव के ही दबंगों ने अपहरण कर लिया. युवती दलित परिवार से थी जबकि आरोपी दबंग घराने से थे. अपहरण के आरोपी कोई और नहीं बल्कि गांव के ही युवक थे जो पहले भी लड़की के साथ छेड़खानी करते थे. परिजनों के अनुसार पहले भी मामले में पंचायत हुई थी, लेकिन गांव के दबंगों ने जबरदस्ती पंचायत में समझौता करवाया.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

यही नहीं आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस ने भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की ही. हद तो तब हो गई जब दबंगों से परेशान होकर लड़की की बीच में ही पढ़ाई छुड़वानी पड़ी थी. फिलहाल लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पिस्तौल के बल पर किया अपहरण

दरअसल रोहतक जिले के एक गांव में दलितों पर दबंगों का कहर इस कदर बढ़ेगा किसी ने सोचा भी नहीं था. बड़े ही अरमानों के साथ माता-पिता ने अपनी बेटी की शादी कर हंसी खुशी उसे विदा किया था, लेकिन दबंगों ने बीच रस्ते में डोली में बैठी दुल्हन को पिस्तौल के बल पर अगवा कर लिया. जिस वक्त ये घटना हुई उस समय डोली के साथ पूरी बारात मौजूद थी, लेकिन सबके बीच से दबंग युवक गाड़ी समेत दुल्हन का अपहरण कर ले गए.

पुलिस अधिकारी का बयान.

वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने घेराबंदी कर दी और लड़की को बरामद किया. जानकारी के मुताबिक कलानौर में महम बेरी रोड पर स्थित चिंदा होटल के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक बारात को रुकवाया था.

आरोपियों ने दुल्हे और उसके रिश्तेदारों को गाड़ी से नीचे उतार दिया और दुल्हन समेत गाड़ी को लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पांच से सात बदमाश थे जिन्होंने स्कोर्पियो गाड़ी को रुकवा लिया. लड़की की शादी भिवानी के तोशाम हल्के के एक गांव के एक युवक के साथ तय हुई थी.

पुलिस पर कार्रवाई ना करने के लगे आरोप

दुल्हन की दादी ने बताया कि पड़ोस का ही रहने वाले आरोपी युवक पिछले काफी समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है. इसके लिए कई बार पंचायत भी हो चुकी है. लड़की की दादी ने आरोप लगाया कि युवक काफी समय से लड़की के साथ छेड़खानी करता था. उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले को लेकर बार-बार पुलिस में शिकायतें भी दी गई, लेकिन पुलिस ने भी आज तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर पुलिस कोई ठोस जवाब नहीं दे पाई. डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. लड़की के बयान मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-पलवल: नाबालिग से छेड़छाड़ और अपहरण प्रयास मामले में 15 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details