रोहतक:बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
पानी-बिजली की समस्या होने पर अधिकारी होंगे जिम्मेदार: अरविंद शर्मा
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और बीजेपी नेता लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में सांसद अरविंद शर्मा इन दिनों हलकों के दौरे पर हैं. जहां जाकर वो लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.
सांसद अरविंद शर्मा ने लोगों से की मुलाकात
लापरवाही बरतने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा कि बिजली और पानी की समस्या को लेकर बीजेपी सरकार पूरी तरह से गंभीर है और इस बारे में मुख्यमंत्री ने खुद प्रदेश के सभी उपायुक्तों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं कि किसी भी गांव और शहर में पीने के पानी की समस्या आई तो संबंधित अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.