हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक: लड्डू बांटकर बोले हुड्डा समर्थक, तंवर के हटने से नहीं, हुड्डा को पद मिलने से खुश - अशोक तंवर

बुधवार को कांग्रेस ने प्रदेश नेतृत्व में बड़ा बदलाव करते हुए अशोक तंवर को हटाकर कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया और लंबे समय से बागी तेवर दिखा रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर का पद दिया गया. जिसके बाद हुड्डा समर्थक खुश हैं.

bb batra

By

Published : Sep 5, 2019, 2:18 PM IST

रोहतकःभूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा में इलेक्शन की कमान मिलने के बाद से उनके समर्थक खुश हैं. पूर्व विधायक और हुड्डा के बेहद करीबी माने जाने वाले बीबी बत्रा ने कहा कि हमें अशोक तंवर को हटाने की नहीं बल्कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की खुशी है.

'अब एक होगी कांग्रेस'
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस अब एक हो जाएगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि कांग्रेस में अशोक तंवर का अब भी उतना ही सम्मान रहेगा.

कांग्रेस में बदलाव से हुड्डा समर्थक खुश

क्या बोले बीबी बत्रा ?
बीबी बत्रा ने कहा कि हम कांग्रेस में हुए बदलाव का स्वागत करते हैं और सोनिया गांधी का धन्यवाद करते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा 4 पीढ़ियों से कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में उनका सम्मान होता है. अब हम एक होकर चुनाव लड़ेंगे और पूरी ताकत लगा देंगे.

4 अगस्त को क्या हुआ ?
4 अगस्त यानि कल कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में बड़ा उलटफेर करते हुए अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया और कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया. इसके अलावा किरण चौधरी को हटाकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर बनाया गया. साथ ही हुड्डा को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का अध्यक्ष भी बना दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details