रोहतक:अगर भाजपा के नेता ओवर कॉन्फिडेंस में रहे तो कोई भी सीट हार सकते हैं. ये कहना है प्रदेश प्रभारी अनिल जैन का. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 18 अगस्त से मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा से ही विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया था और इस जन आशीर्वाद यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, इससे लगता है भाजपा 75 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी.
अनिल जैन ने किया BJP नेताओं को आगाह, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- बीजेपी कार्यक्रम में लगवाए गए महिला कलाकार से ठुमके, भीड़ जुटाने की कोशिश
प्रधानमंत्री की 8 सितंबर को रोहतक में होने वाली रैली को लेकर हरियाणा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने शनिवार को रोहतक में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने और प्रधानमंत्री के विचार सुनने की अपील की.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी नेता जमीन से जुड़े हुए हैं और अगर वो ओवर कॉन्फिडेंस में रहे तो भाजपा कोई भी सीट हार सकती है. उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे लगता है कि भाजपा 75 नहीं बल्कि 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
देश में आई आर्थिक मंदी को लेकर भी उन्होंने कहा कि केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का दौर है और भारत मंदी से जल्दी ही निकल सकता है.